'ममता चिटफंड घोटालेबाजों को बचाने में लगी'

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री न बन पाये इसलिये सारे विपक्षी दल की जमात एक गुट बनाकर केन्द्र सरकार के हर काम में रोडा अटकाने के लिए अनेक षणयंत्र रच रहे है लेकिन ये लोग कभी सफल नही होंगे। उक्त उद्गार भाजपा जिला महामंत्री रामदेव कुमावत ने नगर भाजपा उत्तर मंडल की बैठक महाराणा प्रताप भवन बंधवापारा व पूर्वी मंडल की बैठक सिंधू भवन तोरवा में संबोधित करते हुये कही।श्री कुमावत ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने सारधा चिटफंड घोटाले बाज भ्रष्टचारियों को बचाने के लिऐ पूरी ताकत झोंक दी है वह घोर निंदनीय है। चिटफंड घोटाले बाजों के खिलाफ सीबीआई के कार्याे में बाधा उत्पन्न कर खुद मुख्यमंत्री आरोपियों को बचाने सामने आ गई है और धरना प्रदर्शन कर बंगाल में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है जिससे प्रदेश में अशांति का वातावरण बन गया है इस घटना की चारो ओर घोर निंदा हो रही है। चोरो, घोटालोबाजों, भ्रष्टाचारियों को बचाने सारा विपक्ष एक होकर मोदी जी के ऊपर जो आरोप लगा रहे है निश्चित ही विपक्षी दल को अब समझ में आ गया है कि मोदी जी को केन्द्र सरकार पूरी ईमानदारी के साथ देश की प्रगति के लिए कार्य कर रही है जिसके चलते देश की जनता मोदी जी को पुन: दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। मोदी जी ने पूरी दुनिया में भारत को उच्च स्थान दिलाने में सफल रहे है तथा देश के अंदर कांग्रेसियों एवं अन्य विपक्षी दलों के भ्रष्टाचार, घोटाला एवं दलाली को बढ़ावा दिया है एवं देश को बर्बाद कर दिया, जिसे मोदी सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए देश के अंदर से भ्रष्टाचार घोटाला एवं दलाली पर पूर्ण रूप से खत्म कर देश को विकास की ओर पूरा जोर दिया है। इसलिये विपक्षी दल एक होकर मोदी जी के खिलाफ एकजूट हो गए है लेकिन देश की जनता अब समझ चुकी है कि देश का विकास सिर्पâ भाजपा ही कर सकती है।