माराडोना को भी करना पड़ा था नस्लीय भेदभाव का सामना

नेपल्स । फुटबॉल जगत में नस्लीय भेदभाव अर्जेंटीना के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी रहे डिएगो माराडोना ने भी माना है। माराडोना ने कहा कि क्लब करियर के दौरान उन्हें भी नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ा था। माराडोना इटली के नेपोली क्लब के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। इस खिलाड़ी ने अपने करियर में सात साल नेपोली की ओर से खेला था।
इंटर मिलान के खिलाफ सैन सीरो स्टेडियम में हुए एक मैच के दौरान दर्शकों ने केलिडोउ कॉलीबेली के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की थी। इस मुकाबले में इंटर मिलान ने नेपोली को 1-0 से हराया था। इस मैच में रेफरी ने कॉलीबेली को मैच के 80वें मिनट में रेडकार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया था। बाद में रेफरी की इस बात के लिए आलोचना हुई थी कि उन्होंने नस्लीय टिप्पणियों होते रहने के बावजूद यह मैच जारी रखा।
कॉलीबेली के नस्लीय भेदभाव का शिकार होने के बाद कई मौजूदा और पूर्व फुटबॉलरों ने अपने अनुभव साझा किए हैं। माराडोना ने इस खिलाड़ी को अपना समर्थन देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं नहीं होनी चाहियें।